सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने बंणसोली में सुनी जनसमस्याएं

गौचर / चमोली। सरकार जनता के द्वार उत्तराखण्ड सरकार के ऐतिहासिक कार्यक्रम के तहत आज जनपद चमोली के विकास खण्ड कर्णप्रयाग की ग्राम पंचायत बंणसोली में शासन की ओर से उपनिदेशक उत्तराखण्ड शासन, चमोली के नोडल डाक्टर दीपक हटवाल सहित अनेकों विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने की कार्यक्रम में प्रतिभाग ।
ज्ञात हो की उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ऐतिहासिक कार्यक्रम सरकार जनता के द्वार के तहत आज विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों ने बंसोली ग्राम पंचायत में विकासीय कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया । साथ ही ग्राम सभा वासियों के साथ बैठक करके शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खाध्यान विभाग, पंचायत विभाग, मनरेगा, पेयजल विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों पर जनता से संवाद किया । जनता की समस्याएं सूनी । उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया । और जनता को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं इस कार्यक्रम के माध्यम से इस बैठक में सामने आई उन्हें शासन/प्रशासन को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर सबसे ज्यादा जोर_शोर से सिमली_सुमलटा_बणसोली_कालुसैन मोटर रोड के विस्तार जो कि 10 किलोमीटर है, और वन विभाग द्वारा बार बार वन भूमि हस्तांतरण की फाईल को आपत्तियां लगाकर वापस भेजा जा रहा है पर जनता ने भारी आक्रोश व्यक्त किया । साथ ही बैठक में कपीरी विकास संघर्ष समिति के माध्यम से व ग्राम सभा वासियों के माध्यम से ज्ञापन देकर कहा गया कि अगर लोक सभा चुनाव 2024 से पहले रोड पर निविदाएं आमंत्रित नहीं की गई तो संबंधित ग्रामों की जनता लोक सभा चुनाव 2024 का बहिस्कार करेगी ।
इस अवसर पर राजस्व विभाग के निरीक्षक विजेन्द्र सिंह गुसाई, उप निरीक्षक अशोक बेरवाल, कपीरी संघर्ष समिति के महामंत्री महिपाल नेगी, बंसोली की प्रधान हेमा नेगी, ग्राम विकास अधिकारी गजपाल रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप असवाल, ए0एन0एम0 कांता स्नेही, सी0एच0ओ0 प्रीति सेमवाल, आपदा प्रबंधन से मनमोहन सिंह, प्रधानाध्यापिका गणेशी केशोनी, अवर अभियन्ता अनिल थपलियाल, पशुपालन से भगत चौहान, आगनवाड़ी कार्यकर्ती ललिता देवी, आशा बिंदु देवी, उषा देवी, प्रेम सिंह, रघुबीर सिंह, प्रताप सिंह, दरवान सिंह, कुंदन सिंह, राजेश नेगी, पार्वती नेगी, पूनम खंडूरी, मंजू सेमवाल, नीता खंडूरी, नंदन सिंह, लीला देवी, इतवारी देवी, सविता नेगी, भुवना देवी, पुष्पा देवी, cu सुकरी देवी, रणवीर सिंह, सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *