रुड़की। हरिद्वार भगवानपुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पुलिस अब वाहन चोर गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बीती एक जनवरी 2024 को थाना क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी नीरज कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद वाहन चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए अलग-अलग फुटेजों को इकट्ठा किया। टीम को सीसीटीवी फुटेजों में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले। इसके बाद वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सिकरोढ़ा रोड के पास से साहनवीर पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम निवादा रोलाहेडी थाना कलियर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने उक्त मोटर साइकिल बीती 30 दिसंबर को किशनपुर जमालपुर से अपने साथी रिजवान के साथ चोरी की थी। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर अन्य थाना क्षेत्रों से भी दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरी के वाहनों को राहगीरों को औने-पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की अन्य 9 मोटर साइकिल भी बरामद की हैं।