नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को बयानबाजी को लेकर सचेत रहने को कहा है। पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को बयानबाजी से बचने का निर्देश दिया और कहा कि प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सचेत रहें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आस्था दिखाएं, मगर अग्रेशन नहीं। कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया कि विवादित बयानबाजी से सभी बचें और मर्यादा का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसका ख्याल रखें। हर सांसद और विधायक
अपने इलाके के लोगों को 22 जनवरी के बाद राम लला के दर्शन करवाने लाएं। अधिक से अधिक लोगों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद दिलाएं।