देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले का आगाज

उत्तरकाशी। देव डोलियों के नृत्य के साथ माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) का रंगारंग आगाज हुआ। बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता की डोली व बाड़ागड्डी क्षेत्र के आराध्य हरि महाराज के ढोल की मौजूदगी में गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहर में गंगा मां के कलश और यमुना की छड़ी की अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित माघ मेले का शुभारंभ करते हुए गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि यह मेला हमारी आस्था के साथ लोक परंपराओं से जुड़ा हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि आने वाले समय में मेले को और भी भव्य रूप दिया जाएगा। मेले में उत्तरकाशी के अलावा टिहरी जिले के कई गांवों के लोग भी शामिल होते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरिता चैहान, भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन रावत, रीता पंवार, शैलेंद्र कोहली, देशराज बिष्ट, शशि कुमाईं आदि मौजूद रहे।
माघ मेले के पहले दिन गंगा और यमुना घाटी की संस्कृति के रंग बिखरे। नगर क्षेत्र में गंगा के कलश और यमुना की छड़ी की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बाड़ाहाट स्थित चमाला की चैंरी पर देव डोली एवं निशानों का मिलन और नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से भी देव-डोलियां पहुंची। विश्वनाथ मंदिर से शुरू हुई यात्रा मेला मंच पर संपन्न हुई। पहले दिन संग्राली के कलाकारों द्वारा रासौ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मेले का आयोजन 25 जनवरी तक होगा। मेला अवधि को लेकर शुरू से असमंजस की स्थिति बनी हुई। शहर के व्यापारियों ने मेला अवधि पूर्व की भांति कम रखने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन जानकारी के अनुसार इस बार मेले की अवधि 25 जनवरी तक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *