चमोली: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलने हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू होने लगी है। तेलकलश -गाडूघडा यात्रा को लेकर बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत ने बैठक की।
डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी उपाध्यक्ष भाष्कर डिमरी मंत्री भगवती प्रसाद डिमरी कोषाध्यक्ष टीका प्रसार डिमरी, डिम्मर उमट्टा पंचायत के अध्यक्ष विजयराम डिमरी, रविग्राम पाखी के अध्यक्ष भोलाप्रसाद डिमरी, मुकेश डिमरी, भास्कर डिमरी ने बताया कि 25 अप्रैल को टिहरी नरेश के राजदरबार में तिलों के तेल को पिरोये जाने के बाद गाडू घडा तेलकलश में रखकर बदरीनाथ धाम को शोभा यात्रा के सांथ प्रस्थान होता है।
गाडू घडा तेलकलश यात्रा के प्रथम चरण में 25अप्रैल देर सांय बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के विश्राम गृह चेला चैतराम पूजा आरती के सांथ रात्री विश्राम, 26 अप्रैल को पूजा दर्शन भोग परान्त ऋषिकेश नगर शोभायात्रा के सांथ शत्रुघ्न मंदिर रामझूला मुनिकीरेती आगमन सांय 5 बजें पूजा एवं आरती के सांथ हि रात्री विश्राम, 27-अप्रैल को पूजा अर्चना दर्शन भोगपरान्त प्रस्थान शिवपूरी ब्यासी रणाकोटि पंतगांव देवप्रयाग मलेथा कीर्तीनगर होते हुए श्रीनगर गढ़वाल आगमन सांय 5 बजें पूजा एवं आरती के सांथ हि रात्री विश्राम बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति विश्राम गृह श्रीनगर गढ़वाल में, 28अप्रैल प्रातः पूजा दर्शन भोग उपरान्त प्रस्थान अपरान्ह 11बजे श्रीकोट मां धारी देवी मंदिर कल्यासौण खांकरा रुद्रप्रयाग नगरासू गौचर कर्णप्रयाग होते हुए ग्राम डिम्मर आगमन सांय 7बजे, पूजा दर्शन सयन आरती के पश्चात प्रसाद वितरण एवं कलश श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होने के पश्चात प्रथम चरण की यात्रा सम्पन्न ह़ोगी।
एक सप्ताह तक लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर में दर्शनार्थ 7 मई तक और दूसरे चरम की यात्रा 8 मई से शुरू होगी।