देहरादून। मिसेज इंडिया एवं मिसेज इंडिया क्लासिक (प्लस साइज) के टैलेंट राउंड का आयोजन सोमवार को बाईपास रोड स्थित एक होटल में किया गया। इस मौके पर कंटेस्टेंटस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने ट्रेडिश्नल राउंड में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी आदि नृत्य प्रस्तुत किया तो वेस्टर्न राउंड में फ्री स्टाइल, हिपहॉप जैसे डांस की प्रस्तुति दी। कई कंटेस्टेंटस ने स्टैंड अप कॉमेंडी, स्टैंड अप एक्टिंग एक्ट आदि भी प्रस्तुत किए। गायन और पेंटिंग के क्षे़त्र से भी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।
इस मौके पर आयोजन अनु डागर ने कहा कि इस टैंलेंट राउंड का रिजल्ट फिनाले वाले दिन ही घोषित किया जाएगा। आज के इस राउंड के बाद प्रतिभागियों में स्टेज और कैमरा फेस करने का आत्मविश्वास आ गया है। यही उनके द्वारा दी जा रही आठ दिन की ग्रूमिंग का हिस्सा है।
इस अवसर पर ज्यूरी में आयोजक अनु डागर, मिसेज इंडिया व्लर्ड वाइड प्रियंका सिंघल, संध्या पांडेय कथक डांसर, विलसन लखेड़ा कोरियोग्राफर, सुभाष तिवारी पर्सनेलिटी ग्रूमर मौजूद थे।