देहरादून। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर कुछ आवश्यक बिंदुओं पर कार्रवाई करने की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उचित कार्रवाई का आश्वासन वाहिनी की टीम को दिया। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंण्ड में गौ सेवा आयोग में निमित्त व्यक्तियों द्वारा गौ रक्षा संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके चलते उत्तराखण्ड में गौ वंश सुरक्षा की मुहिम को गहरा झटका लग रहा है, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से आग्रह करते हुए कहा है कि आप इस संबंध में अपने स्तर से उचित कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के किसी एक सक्रिय पदाधिकारी को गौ सेवा आयोग में सदस्य के रूप में नामित करने की कृपा करे, जिससे कि उत्तराखंण्ड में गौ रक्षा के काम में तेजी आए।
उन्होने यह भी मांग की है कि राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी को गौशाला के लिए जमीन आवंटित कराई जाए और नगर निगम देहरादून की अपनी गौशाला होते हुए भी शहर में गौवंश शहर भर में आवारा घूम रहे हैं जो कि कई बार सड़क दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं कृपया करके आप इस मामले में नगर निगम को निर्देशित करें क्योंकि शहर में आवारा घूम रहे गौवंश को गोशाला में ले जाकर हमारी टीम सही जगह पर पहुंचा सके जिससे कि शहर में गौवंश की सुरक्षा हो सके साथ ही शहर में यातायात बाधित ना हो। ज्ञापन देने वालों में ’राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी शादाब , हरिद्वार से जिला अध्यक्ष अशरफ अब्बासी, उत्तराखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल वहाब, विनोद नेगी, नवीन बधानी, अभिषेक गोदियाल, आशीष कुमार, आफताब, आजाद आदि लोग शामिल थे।क गोदियाल, आशीष कुमार, आपफताब, आजाद आदि लोग शामिल थे।