डीआइजी बनें केवल खुराना

देहरादून। गृह विभाग की शुक्रवार को देर शाम हुई डीपीसी में वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना के डीआईजी पद पर प्रोन्नति की मोहर लग गई है। तकनीकी कारणों के कारण तीन डीआईजी के आईजी पद पर प्रोन्नत होने की प्रक्रिया कई दिन के लिए टल गई है। एक्स कैडर के तीन पद सृजित होने के बाद प्रमोशन प्रक्रिया पूरी हो पाएगी। 13 साल की सेवा पूरी करने वाले छह आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है। उधर सात पुलिस उपाधीक्षकों के एडिशनल एसपी बनने की प्रक्रिया अटक गई है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना के पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नति को हरी झंडी मिल गई है। 2004 बैंच के आईपीएस खुराना देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। फिलहाल वह ट्रैफिक निदेशालय के यातायात निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ आईपीएस हरिद्वार के एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसटीएफ  की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल, नीरु गर्ग, टिहरी की एसएसपी बिमला गुंज्याल, मुख्तार मोहसिन, निलेश आनंद भरणे और अजय जोशी को सेलेक्शन ग्रेड मिल गया। इनके अगले साल तक डीआईजी पद पर प्रोन्नति पाने की उम्मीद है।सीबीसीआईडी के डीआईजी अनंत कुमार चौहान, कुमाऊं रेंज के डीआईजी पूर्ण सिंह रावत और पुलिस मुख्यालय पर तैनात डीआईजी मोहन सिंह बंग्याल का प्रमोशन आईजी पद पर प्रस्तावित था, मगर तकनीकी कारणों के कारण डीपीसी की प्रक्रिया को कई दिन के लिए टाल दिया गया है। प्रोन्नति देने से पहले शासन से आईजी के एक्स कै डर के तीन पदों के लिए अनुमति मांगी गई है। 30 दिसंबर से पहले प्रमोशन को डीपीसी होने की उम्मीद है। उधर, सात पुलिस उपाधीक्षकों के अपर पुलिस अधीक्षक बनने का प्रस्ताव भी फिलहाल अटक गया है। डीपीसी में प्रमुख सचिव गृह आनंद वर्द्धन, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *