-प्रदर्शनी में चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
देहरादून। फैशन व लाइफस्टाइल प्रदर्शनी ‘द बार्गेन फेस्ट‘ सीजन 3 का समापन राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में हुआ। दो दिनों तक चले इस फेस्ट में दूनवासियों ने क्रिसमस पर्व की जमकर शॉपिंग की। प्रदर्शनी में क्रिसमस पर्व के लिए आकर्षक उपहार व शॉपिंग के कई विकल्प उपलब्ध करवाए गये थे। आखिरी दिन सभी स्टॉल्स पर देहरादून की महिलाएं भारी संख्या में शॉपिंग करती नजर आयी।
दो दिवसीय फेस्टिवल में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आयोजित क्रिसमस स्पेशल चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्हें मुन्ने प्राइवेट व सरकारी स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में हेरिटेज स्कूल, पॉल जॉर्ज ग्लोबल स्कूल, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, केपी मेमोरियल, बाल उपवन, सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज, द पॉली किड्स, संेट जोसेफ़ एनमैरी स्कूल, डीपीएस व हिलगें्रज पब्लिक स्कूल आदि के नाम शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन व विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट के साथ आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया। द कबीर इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर अमिता रॉय, ‘द कबीर कंपनी‘ के डायरेक्टर व आयोजक सम्राट कुमार रॉय व दीक्षा रॉय ने पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। अमिता रॉय ने कहा कि, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। प्रदर्शनी में पहुंची दूनवासी सारिका ने बातचीत के दौरान कहा कि, हर सीजन में बार्गेन फेस्ट दूनवासियों के लिए फैशन व लाइफस्टाइल का नायाब कलेक्शन एक ही छत के नीचे लेकर आता है। महिलाओं के लिए यह सुनहरा अवसर होता है जब मनचाही चीजें बिना बार्गेन के किफायती दामों में मिल जाती है।