आठ लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ से खरीदकर मैदानी इलाकों में करने जा रहे थे सप्लाई

रुद्रपुर । उधमसिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पंतनगर पुलिस ने भारी मात्रा में चरस की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों की स्कूटी को सीज कर दिया है। आरोपी पहाड़ों से चरस की खेप लाकर तराई में सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़े गए। दोनों चरस तस्करों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
उधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती देर शाम एएनटीएफ और पुलिस की टीम टांडा जंगल से गुजरने वाली रुद्रपुर-हल्द्वानी सड़क पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी। स्कूटी को रोकने का इशारा किया गया तो उस पर सवार दोनों शख्स सकपका गए। शक होने पर जब दोनों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 4 किलो 35 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंद्रशेखर भट्ट निवासी झिरकोट गांल, धौलाछीना (अल्मोड़ा) और दिनेश बेलवाल उर्फ दीपक बेलवाल निवासी सलडी गांव, भीमताल (नैनीताल) बताया। आरोपियों ने बताया कि वो चरस को पहाड़ी जिलों से खरीद कर लाते थे। फिर तराई में ऊंचे दामों में बेचा करते थे। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया फिर कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया है।
उधमसिंह नगर में एसएसपी की कमान संभालने के बाद से मणिकांत मिश्रा ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है। 1 सितंबर से 23 अक्टूबर तक पुलिस ने 36 अभियोग पंजीकृत किए। जिसमें 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 66 मुकदमे में चरस 7.683 किलोग्राम, स्मैक 2.010 किलोग्राम, गांजा 76. 201 किलोग्राम, क्रिस्टल मेथ (MDMA) 0.097 ग्राम, नशीली गोली 58,735, नशीले इंजेक्शन 6,495 और कैप्सूल 1,58,496 बरामद किया गया। जिनकी कीमत 2 करोड़ 81 लाख 74 हजार चालीस रुपए आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *