देहरादून। मंगलवार यानी 10 जून को निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड, देहरादून ने पूर्व में जारी स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर दिया।
इस आदेश के अंतर्गत तीन आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत पंचकर्म सहायक , नीरज बिजलवान, वर्तमान तैनाती राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय माजरा देहरादून, नवीन तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग चंपावत।

मामराज सिंह कैंतुरा, वर्तमान तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग देहरादून, नवीन तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग बागेश्वर।
अरविंद कुमार वर्तमान तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग चंपावत, नवीन तैनाती राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय माजरा देहरादून।

पंकज बेंजवाल वर्तमान तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग बागेश्वर, नवीन तैनाती जिला चिकित्सालय आयुष विंग देहरादून का पारस्परिक स्थानांतरण किया गया था। लेकिन प्रशासन ने 2 घंटे बाद ही स्थानांतरण आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया है और संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यस्थलों पर यथावत कार्यरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश निदेशक डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा प्रमाणित रूप से जारी किया गया है।