वाशिंगटन। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के लगातार अमेरिका को ‘‘परमाणु बटन उसकी पहुंच में होने’’ की धमकी देने के बाद व्हाइट हाउस ने उसकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति और देश के लोगों को उत्तर कोरियाई नेता की मानसिक स्थिति को लेकर चिंतित होना चाहिए। उन्होंने लगातार धमकियां दी हैं। उन्होंने अनेक वर्षों में कई बार मिसाइल परीक्षण किए हैं।’’
ट्रंप के परमाणु बटन के संबंध में किए ट्वीट के बारे पूछे जाने पर सारा ने यह प्रतिक्रिया दी। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद अमेरिका में कई राजनीतिक विशलेषक उनकी (ट्रंप की) मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं। सारा ने कहा, ‘‘यह ऐसे राष्ट्रपति हैं जो झुकने वाले नहीं हैं और वह कमजोर नहीं पड़ेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जो वादे उन्होंने किए हैं उसे वे पूरा करें और अमेरिका के लोगों के साथ खड़े रहकर उनकी रक्षा करें।’’
दरअसल ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की धमकियों के जवाब में ट्वीट करके कहा था कि उनके पास भी एक परमाणु बटन है जो ने केवल बड़ा और शक्तिशाली है बल्कि काम भी करता है। इससे पहले किम ने कहा था कि ‘‘परमाणु बटन हमेशा उसकी पहुंच में रहता है।’’