देहरादून (निशा परिहार)। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू मॉडल अनुकृति गुसाईं बनेंगी। मंत्री हरक सिंह के पुत्र तुषित के साथ अनुकृति का लग्न तय हुआ है। इसी साल 18-19 अप्रैल को दून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल परिसर में तुषित व अनुकृति के विवाह समारोह होने की चर्चा है। वन मंत्री हरक सिंह रावत और पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष दीप्ति रावत के बेटे तुषित की मॉडल अनुकृति के साथ शादी की चर्चांए पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। इस गुड न्यूज पर हरक सिंह रावत ने मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों ने विवाह की तिथि भी तय कर ली है। तुषित शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में बतौर एमडी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जबकि अनुकृति2015 में मिस दून का खिताब जीतकर बतौर मॉलड ग्लैमरस करियर में शुरूआत की। पिछले साल मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब भी जीता। इनकी मां नर्मदा गुसाईं शिक्षिका हैं जबकि पिता लैंसडाउन में बिजनेस करते हैं।