देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या–51, दून विहार स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण को सुना। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए फिट इंडिया मूवमेंट, पारंपरिक कलाओं का संरक्षण, लेस क्राफ्ट, एंटीबायोटिक दवाओं के संतुलित उपयोग, तथा भाषा के प्रति बच्चों और युवाओं में बढ़ते आकर्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सूचना देने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, जागरूकता और बदलाव की भावना को मजबूत करता है। मंत्री जोशी ने कहा कि ‘मन की बात’ आमजन को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करने का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 का यह ‘मन की बात’ का अंतिम संस्करण था और इसकी लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि देशभर में लोग इसे बड़े उत्साह के साथ सुनते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे मिली प्रेरणा को समाजहित के कार्यों में अपनाएं। इस अवसर पर दायित्वधारी कैलाश पंत, अभिमन्यु सिंह, पूनम नौटियाल, पार्षद मीनाक्षी नौटियाल पी.के. शर्मा, संजय नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।