डायट चमोली में विद्यार्थियों के लेखन कौशल को निखारने हेतु पाँच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला शुरू गौचर

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (डायट) में विद्यार्थियों के लेखन कौशल के विकास के उद्देश्य से 1 से 5 जनवरी 2026 तक पाँच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सुंदर, स्पष्ट एवं प्रभावी लेखन की आदत विकसित करना है।
कार्यशाला का शुभारंभ डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हस्तलेखन केवल लिखने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थी के व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ उसकी एकाग्रता, धैर्य और अभिव्यक्ति क्षमता को भी सशक्त बनाता है।”
कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र गिरि गोस्वामी, अध्यापक राजकीय जूनियर हाई स्कूल करूली, बागेश्वर द्वारा अपने छह शिष्यों—दीक्षा, भूमिका, नव्या, योगेश, दिव्यांशु एवं दीक्षित—के साथ विद्यार्थियों को अक्षर-निर्माण, शब्दों के बीच उचित दूरी, पंक्ति-संयोजन, लेखन की गति तथा स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही विद्यार्थियों को दैनिक अभ्यास कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे उनके लेखन में निरंतर सुधार देखा जा रहा है। इस कार्यशाला में नगर के विभिन्न विद्यालयों से आए 150 छात्र-छात्राएँ तथा 30 डी.एल.एड. प्रशिक्षु सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कार्यशाला समन्वयक डॉ. कमलेश कुमार मिश्र, डायट संकाय सदस्य राजेन्द्र प्रसाद मैखुरी, योगेंद्र बर्त्वाल, रविन्द्र सिंह बर्त्वाल, डॉ. गजपाल रामराज, सुश्री नीतू सूद, श्रीमती सुमन भट्ट, बच्चन लाल जितेला सहित सभी डायट संकाय सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *