देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी, जनपद देहरादून, अभिनव शाह द्वारा शनिवार को महिला कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के अंतर्गत किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 (संशोधित 2021) के अंतर्गत संचालित स्वैच्छिक दिव्यांग बालक गृह श्री सत्य साईं सेवा आश्रम (आयु वर्ग 7 से 18 वर्ष), आमवाला, विकासनगर, देहरादून का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आश्रम में निवासरत अनाथ, परित्यक्त एवं निराश्रित कुल 26 दिव्यांग बालकों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से 35 जोड़ी गर्म ट्रैक सूट वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बालकों से संवाद स्थापित किया तथा संस्था के अधीक्षक से दिव्यांग बालकों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, संस्था के समस्त स्टाफ व जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश पंवार व प्रवीन सिंह चौहान उपस्थित थे।