दीप प्रज्वलित से हुआ शुभारंभ
देहरादून। महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज देहरादून की एन0एस0एस0 की छात्राओं का विगत सात दिवसीय शिविर जो राजकीय इंटर कॉलेज पटेल नगर देहरादून में चल रहा था ने आज विश्राम लिया इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे पूर्व राज्य मंत्री माननीय अशोक वर्मा मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉक्टर मुकुल शर्मा वरिष्ठ समाज सेवीका कंचन गुनसोला विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा रस्तोगी कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम की संयोजक किरण सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
पुष्प कुछ और शाल ओढ़ाकर किया स्वागत
कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ पौधा भेंट कर व उनका शाल उड़ाकर उनका भव्य स्वागत किया गया
एक दूसरे से मिलकर रहना और अन्य अनुभव
जब अतिथियों ने छात्राओं से पूछा कि अपने 7 दिन में क्या-क्या यहां सीखा है तो छात्राओं ने कहा कि उन्होंने एक दूसरे के साथ मिलकर रहना और जागरूकता रैली, पर्यावरण सुरक्षा, जल संचय, कानून की जानकारी के साथ ही साथ आपदा प्रबंधन के समय किस प्रकार से कार्य करना और रक्तदान और आदि कोई गंभीर आपदा में घिरा है तो उसे रासियों के सहारे कैसे बचाना है अग्नि दुर्घटना से बचाव बाढ़ भूसंकलन भूकंप आदी आदी अनेको रचनात्मक प्रशिक्षण यहां ग्रहण किया है जो आगे चलकर उनके बहुत काम आएंगे
कैंप में निम्न बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिभाग किया
रेड क्रॉस सोसाइटी से अनिल वर्मा
जिलाधिकारी महोदय के आदेशों से आपदा प्रबंधन में राजू शाही सुशील कैतुरा मोहित
वरिष्ठ अधिवक्ता मीना सिंह ने पोक्सो एक्ट के साथ ही अन्य जानकारियां दी
संयुक्त परिवार की भूमिका निभा रही बबीता गर्ग को किया शाल उड़ाकर सम्मानित
आज जब एकल परिवार की परंपरा बढरही है ऐसे समय में विगत लगभग 30 वर्षों से बबीता गर्ग जो वर्ष समाज सेवी संजय कुमार गर्ग की धर्मपत्नी है को लगभग 16 परिवार के सदस्यों के साथ संयुक्त परिवार में बड़ी बहू की भूमिका निभा रही है ऐसी मातृशक्ति को भी आज सम्मानित किया गया
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जो कार्यक्रम की संयोजिका किरण सिंह डॉक्टर सीमा रस्तोगी माननीय अशोक वर्मा डॉक्टर मुकुल शर्मा कंचन गुनसोला संजय कुमार गर्ग बबीता गर्ग और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
किरण सिंह कार्यक्रम अधिकारी