अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने तथा वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संघर्ष जारी रहेगा

नागेन्द्र सकलानी ,मोलू भरदारी की 76वीं बर्षगांठ के अवसर पर वामदलों ने उन्हें याद किया ।
देहरादून। रविवार को उत्तराखण्ङ बन्द के दौरान राज्य की प्रमुख दल सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले) ने संकल्प लिया है कि अंकिता भण्डारी को न्याय मिलने तक तथा वीआईपी की गिरफ्तारी तक संघर्ष जारी रहेगा । गांधी पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि हालांकि जनदबाब में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा सीबीआई जांच का फैसला लिया जो कि अंकिता के लिऐ न्याय का रास्ता नहीं खोलता, यह तो सरकार द्वारा जन दबाव में लिया गया फैसला मात्र है । वक्ताओं ने कहा है कि अंकिता मामले जब तक वीआईपी जो कि भाजपा के प्रमुख पदों पर आज भी आसीन‌ हैं,को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता तथा जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देखरेख में नहीं होता तब तक न्याय की गारन्टी नहीं है ।वक्ताओं ने कहा शुरू से सरकार ,पुलिस व सरकारी जांच एजेंसियां लीपापोती में लिप्त रही हैं ।वक्ताओं ने कहा कि अंकिता न्याय के लिऐ उत्तराखण्ड बन्द में भागेदारी करने वालों को धन्यवाद अदा किया है तथा उम्मीद जाहिर की कि बन्द से उत्तराखण्ड सरकार अपनी मनमानी पर रोक लगायेगी ।
इससे पहले वामदलों ने शहीद नागेन्द्र सकलानी एव भोलू भरदारी को याद करते हुऐ उनके चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित की इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा नागेन्द्र सकलानी व भोलू भरदारी के वलिदान तथा उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा ।इस अवसर जनवादी महिला समिति ,सीआईटीयू ,एटक,स्टूडेंट्स फैडरेशन आफ इण्डिया (एस एफ आई),किसान सभा ,एआईएलयू ,भीम आर्मी ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद आयूपी के प्रतिनिधि शामिल थे ।
सभा के बाद संयुक्त जलूस गांधी पार्क से शुरू होकर राजपुर रोड़ ,घण्टाघर से होता हुआ पुनः राजपुर,एस्लेहाल पहुँच कर समाप्त हुआ ।
इस अवसर सीपीएम राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,जिला सचिव शिवप्रसाद देवली ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सीपीआई पूर्व राज्य सचिव समर भण्डारी, माले के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ,सीआईटीयू राज्याध्यक्ष महेन्द्र जखमोला ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सीटू महामंत्री लेखराज ,एटक महामंत्री अशोक शर्मा ,एस एफ आई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ,महामंत्री शैलेन्द्र परमार कर्मचारी नेता जगदीश कुकरेती,जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष माला गुरूंग ,सचिव सीमा लिंगवाल,उपाध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,बिंदा मिश्रा किसान सभा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,गंगाधर नौटियाल ,कमरूद्दीन,शिवा दुबे अध्यक्ष आशा ,चित्रा गुप्ता महामंत्री, रजनी गुलेरिया अध्यक्ष ,सुनीता रावत ,महामन्त्री आंगनबाड़ी ,शम्भू प्रसाद ममगाई महामंत्री एआईएलयू ,यूकेडी केन्द्रीय नेता प्रमिला रावत,आयूपी केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई,बालेश बबानिया ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद चिन्तन सकलानी, विकास रावत ,सीटू उपाध्यक्ष भगवन्त पयार , अभिषेक भण्डारी ,रविन्द्र नौडियाल ,प्रेंमा,विप्लव अनन्त ,देवानन्द ,सैज्जाद अली ,सराफत अली ,रामसिंह भण्डारी,राजेन्द्र शर्मा ,यू एन बलूनी , विजय भट्ट आदि बडी संख्या में प्रदर्शनकारी शामिल थे ।समापन अध्यक्ष एस एस नेगी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *