2026 का स्वास्थ्य से संबंधित सूचना कैलेंडर विमोचित

देहरादून। उत्तराखण्ड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2026 का स्वास्थ्य से संबंधित सूचना कैलेंडर भगत सिंह कोश्यारी (पूर्व राज्यपाल, महाराष्ट्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड) के कर-कमलों से भव्य एवं गरिमामय रूप से विमोचित किया गया।
इस कैलेंडर की विशेषता यह है कि इसमें उत्तराखण्ड के चारधामों के शीतकालीन प्रवास को विशेष रूप से प्रदर्शित करते हुए पूरे वर्ष को “देवभूमि दर्शन” के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ ही कैलेंडर में संस्था की प्रमुख वार्षिक गतिविधियों—जैसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्वच्छता दिवस, डिजिटल जन्म प्रमाण-पत्र अभियान, सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों—का विस्तृत एवं उपयोगी विवरण सम्मिलित किया गया है।
इस अवसर पर माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने पेंशनर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के पास अनुभवों का अमूल्य भंडार होता है, जिसका उपयोग समाज के उत्थान, प्रदेश के विकास तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए निरंतर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने गाँवों से सेवा की भावना लेकर निकले थे और अब समय आ गया है कि पुनः अपने गाँवों को सशक्त, आबाद एवं आत्म निर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई जाए।
उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके सुदृढ़ एवं दीर्घकालिक विज़न से भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है।
माननीय कोश्यारी जी ने पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित कैलेंडर की सराहना करते हुए उसे उपयोगी, प्रेरणादायी एवं समाजोन्मुख बताया। साथ ही, उत्तराखण्ड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनहित एवं पेंशनर्स कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने संगठन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जहाँ भी और जब भी आवश्यकता होगी, वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के अध्यक्ष- बलवीर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष- एच.एस. कला, संरक्षक- तिलक राज शर्मा एवं महासचिव- रविन्द्र दत्त सेमवाल द्वारा मुख्य अतिथि माननीय भगत सिंह कोश्यारी जी तथा विशिष्ट अतिथि- एन.एन. बलुनी को अंग वस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन डॉ. एस. चंद्रा स्वामी (संयोजक) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अशोक शंकर (चुनाव अधिकारी) एवं चुनाव समिति के सदस्यों को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु सम्मानित किया गया।
समारोह में संस्था के संयुक्त सचिव- पी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष- ए.के. उनियाल, उप-कोषाध्यक्ष- ए.के. बहुखंडी, प्रचार सचिव- राजेन्द्र शास्त्री, संगठन सचिव- श्रीकांत विमल, लेखा परीक्षक- आर.पी. उनियाल सहित संगठन के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, प्रेरणादायी एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *