छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी आगे

देहरादून: अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए चलाई जा रही राज्य अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में सभी जनपदों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। जिस छात्रवृत्ति के लिए दो वर्ष पहले आवेदन दो लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, इस बार 14 हजार भी पूरे नहीं हुए। जनपदों के निराशाजनक प्रदर्शन पर अल्पसंख्यक आयोग ने स्कूलों को कड़ी फटकार लगाई है।

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्य समुदाय के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने लिए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना संचालित की गई है। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग श्रेणियों में आर्थिक सहायता दी जाती है।

इस छात्रवृत्ति के लिए एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे। लेकिन, अंतिम तिथि तक सभी 13 जनपदों से मात्र 13953 आवेदन ही मिल पाए। इस पर अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जगदीश सिंह रावत ने सभी जनपदों को खराब प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई है। उन्होंने एक माह की अवधि बढ़ाकर सभी स्कूलों से बच्चों से आवेदनों भरवाने को कहा है।

यह है आवेदनों की स्थिति 

अल्मोड़ा   13

बागेश्वर   04

चमोली    01

चंपावत    05

देहरादून   5475

हरिद्वार   5215

नैनीताल   700

पौड़ी         17

पिथौरागढ़  04

रुद्रप्रयाग    00

टिहरी        14

यूएसनगर  2502

उत्तरकाशी  03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *