कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ ‘मन की बात’ का 130वां संस्करण सुना
रुद्रपुर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को रुद्रपुर स्थित ग्राम-बागवाला के बूथ संख्या 158 में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें संस्करण को सुना। इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और मलेशिया के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए भारतीय संस्कृति और पर्व-त्योहारों को विश्व स्तर पर मिल रही पहचान और लोकप्रियता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण, स्टार्टअप्स की बढ़ती भूमिका, मिलेट्स के लाभ तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सूचना तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, जागरूकता और बदलाव की भावना को मजबूत करता है। मंत्री जोशी ने कहा कि मन की बात आमजन को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे प्राप्त प्रेरणा को समाजहित एवं राष्ट्रहित के कार्यों में अपनाएं।
इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन विश्वास, राजीव शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, कृष्ण कुमार, अमर जीत सिंह, संजय सिंह बिष्ट सहित कई लोग उपस्थित रहे।