चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, स्थानीय अभिसूचना इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी में सर्वप्रथम कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याएं सुनी व उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात विगत माह के दौरान घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अपराध नियंत्रण, विवेचनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों एवं आगामी वीआईपी कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।
उन्होंने थाना एवं चौकी स्तर पर ग्राम चौकीदारों के साथ आयोजित गोष्ठियों की समीक्षा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों से उनका विस्तृत फीडबैक प्राप्त किया गया तथा प्राप्त सुझावों के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए राजस्व क्षेत्र से पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित किए गए ग्रामों में चौकीदारों की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
भराड़ीसैण (गैरसैण) में प्रस्तावित आगामी विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत पूर्व से ही सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किए जाने तथा सभी संबंधित शाखाएं, अभिसूचना इकाई एवं थाना प्रभारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व नियोजित रणनीति के तहत कार्य करना होगा, ताकि सत्र का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जा सके।
आगामी चारधाम यात्रा–2026 के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले बॉटल नेक स्पॉट्स को चिन्हित करने तथा यात्रा मार्ग पर अनावश्यक रूप से पड़े मलबे एवं अवरोधकों को अभी से संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर लगने वाले बैरियर/साइन बोर्ड तथा यात्रा मार्ग पर स्थित पुलिस चौकियों एवं चेक पोस्ट जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अथवा खराब स्थिति में हैं, उनकी समयबद्ध मरम्मत एवं सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आगामी नंदा देवी बड़ी जात यात्रा के दृष्टिगत यात्रा पड़ावों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था तथा यात्रा मार्ग पर तैनात किए जाने वाले पुलिस बल की विस्तृत रूपरेखा तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही यात्रा मार्ग में पड़ने वाले संबंधित थाना क्षेत्रों में निर्मित होने वाली अस्थायी पुलिस चौकियों के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर पुलिस कार्यालय को भेजने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
मुख्यालय स्तर से संचालित विभिन्न अभियानों की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से “ऑपरेशन स्माइल” अभियान को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु प्रभारी एएचटीयू, समस्त थाना प्रभारियों तथा जनपद में गठित ऑपरेशन स्माइल टीम को निर्देशित किया गया कि अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रभावी एवं परिणामपरक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि गुमशुदा बच्चों एवं व्यक्तियों की बरामदगी को प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके।
साइबर अपराधों से संबंधित प्रकरणों में होल्ड कराई गई धनराशि के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक प्रकरण में धनराशि को होल्ड कराए जाने की स्थिति, संबंधित बैंकों से समन्वय, प्रकरणों की वर्तमान प्रगति तथा पीड़ितों को धनराशि की वापसी से जुड़ी कार्यवाही की जानकारी ली गई। सभी संबंधित प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पीड़ितों को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके।
एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लंबित मामलों में विशेष रूप से फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन को प्राथमिकता दिए जाने तथा धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत लंबित कार्यवाहियों को शीघ्र और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु संचालित “पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों, महिला से संबंधित कार्यस्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को Gaura Shakti Module में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किए जाने पर विशेष जोर दिया गया।
वर्ष 2025 में निर्गत शस्त्र लाइसेंस एवं पासपोर्ट सत्यापन से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों एवं अभिसूचना ईकाई को निर्देशित किया गया कि लंबित मामलों का शीघ्र, समयबद्ध एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा अनावश्यक विलंब पर उत्तरदायित्व तय किया जाएगा।
सर्किलवार लंबित विवेचनाओं, विभिन्न प्रकरणों से संबंधित मालों, पंचायतनामा मामलों, समस्त ऑनलाइन/ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों, माननीय न्यायालय से प्राप्त समन/वारंट, गुमशुदाओं तथा अन्य लंबित जांचों की गहन समीक्षा के उपरान्त गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए, स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए गए कि सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025 को धरातल पर उतारने के लिए नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्प दोहराते हुए अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले नशा कारोबारियों के विरुद्ध सक्रिय रहकर सूचनाएं एकत्रित करने, नियमानुसार कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा लगातार अभियान चलाकर छापेमारी करने के स्पष्ट निर्देश निर्गत किए गए।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाने जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं निरीक्षक यातायात को ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने, तेज़ व लापरवाह ड्राइविंग तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत निरंतर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विगत माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ उपनिरीक्षक कर्णप्रयाग संजय नेगी व चौकी प्रभारी गौचर उपनिरीक्षक मानवेन्द्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ चुना गया। इसके साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले थानाध्यक्ष पोखरी देवेन्द्र पंत, उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला, उपनिरीक्षक रूकम सिंह, अपर उपनिरीक्षक बिशन लाल, हेड कॉस्टेबल दान सिह, हेड कॉस्टेबल प्रदीप बहुखण्डी, हेड कॉस्टेबल भगत लाल, हेड कॉस्टेबल महेन्द्र कुमार, हेड कॉस्टेबल विनोद रावत, हेड कॉस्टेबल हनुमन्त, कॉस्टेबल नरेश नेगी, कॉस्टेबल सतीश गुसांई, कॉस्टेबल नरेश सिह, कॉस्टेबल ललित मोहन, कॉस्टेबल राजेन्द्र, कॉस्टेबल सलमान, कॉस्टेबल रविकान्त, फायरमैन पंकज थपलियाल, फायरमैन हरदीप शाह, फायर चालक राकेश गौड, फायर चालक प्रदीप लाल, होमगार्ड चन्द्रमोहन, होमगार्ड कुलदीप को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।