रेसकोर्स में भव्य लोहड़ी मेला 14 जनवरी को

देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में 14 जनवरी को रेसकोर्स स्थित दून वेल स्कूल ग्राउंड में भव्य लोहड़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में महासभा के लोहडी कमेटी के चेयरमैन भोला कोछर ने बताया कि लोहड़ी मेली मंे पंजाबी रंगारंग लोक संगीत कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें पंजाबी सत्थ कला केन्द्र चंडीगढ के करीब पचास कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें। मुख्य रूप से पंजाबी फोक, आरकेस्ट्रा, मालवायी गिददा, भंगडा, झूमर, जुडडी, गत्का, जागो आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अभियान से जोडकर राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ प्रेरणास्त्रोत बेटियों को भी सम्मानित किया जायेगा। महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव सच्चर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगें, जबकि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत अति विशिष्ट अतिथि होंगें। इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर जी एस आनंद, गुरदीप सिंह सहोता, हरीश नारंग, नीलम सहगल, सुरेन्द्र कौर, मेजर सिंह, आशीष नागरथ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *