2000 और 500 रुपए के नोट के बारे में जरूरी खबर

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जारी नए नोटों के बारे में ये खबर आपक होश उड़ा देगी। दरअसल, भारत में 2000 और 500 रुपए के नकली नोट की तस्करी के बारे में खबरें आ रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह हरकत पाकिस्तान कर रहा है। यह जानकारी आजकल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इसके लेकर सुरक्षा एजेंसी ने नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट किया है। क्योंकि पाकिस्तान और चीन से भारत में प्रवेश का सबसे आसान रास्ता नेपाल बॉर्डर ही है। तो ऐसे में ध्यान रखें कि कहीं आपकी जेब में रखा नोट नकली तो नहीं। हालांकि इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि 2016 में भारत में अचानक नोटबंदी के बाद पाकिस्तान में नकली नोट छापने का काम कुछ माह के लिए ठप हो गया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान दोबारा भारत में नकली नोटों की खेप पहुंचाने की कोशिश में जुटा है।  खबरों के मुताबिक, ‘सुरक्षा एजेंसी ने बीएसएफ और बॉर्डर पर तैनात जवानों को इसके लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *