देहरादून, न्यूज डिटेल: वेटरन्स डे पर उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के लिए कई घोषणाएं की गई। घोषणाएं सुनकर पूर्व सैनिक काफी उत्साहित दिखे। आयोजित कार्यक्रम से पहले पूर्व सैनिकों ने आर्मी बैंड पर मार्च पास्ट किया। बाद में लालगेट स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दूर दराज से आये विकलांग पूर्व सैनिकों को जीओसी मेजर जनरल जेयस यादव ने सम्मानित किया।
इस मौके पर जीओसी मेजर जनरल जेएस यादव ने कहा कि वेटरन्स डे मनाने का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों को सम्मान देना है। उन्होंने कहा कि कई दफा पूर्व सैनिकों ने हेल्पलाइन का नंबर व्यस्त रहने की शिकायत करते हैं, इसलिए हेल्प लाइन नंबर की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। जीओसी यादव ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए प्लेसमेंट, पेंशन, बैंकिंग, कैंटीन आदि की सुविधा एक छत के नीचे मिलेंगे। वर्ष 2015 से बंद पड़ा ईसीएचएस (एक्स सर्विस मेन कन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए प्रदेश में बहुत जल्द कुछ और नई पॉलीक्लीनिक खुलने जा रही है। जहां दूर-दराज से आये पूर्व सैनिकों को रात को ठहरने के लिए उचित व्यवस्था रहेगी। फौजी व पूर्व फौजियों को ही नहीं बल्कि अब उनकी पत्नियों को भी हाउस टैक्स में छूट मिलने की संभावना है। इसके अलावा गैलेंट्री अवार्ड के आश्रितों को उत्तराखंड रोडवेज के बसों में निशुल्क सफर की सुविधा बहुत जल्द मिलेंगी। इस अवसर पर ईसीएचएस के डायरेक्टर कर्नल कुलदीप सिरोही, कैप्टन अनुरोध, बेटरन ब्रांच प्रभारी कर्नल समित नवानी, कर्नल कर्नल एएस रावत, कर्नल अनिल गुरूंग, सुबेदार तलविंदर, उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत ब्रिगेडियर आरएस रावत, रिटायर्ड कैप्टन अशोक लिम्बू, आदि मौजूद रहे।