देहरादून: निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल ने भी कमर कस ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैप्पी ऑफर लांच किया है। इसके तहत प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को असीमित लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स के साथ 50 प्रतिशत ज्यादा डाटा और 43 प्रतिशत अतिरिक्त वैधता की सुविधा दी जा रही है।
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि 485 रुपए के वाउचर में अब 90 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 666 रुपए के वाउचर में 129 दिन की वैधता के साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
हैप्पी ऑफर के तहत मौजूदा पापुलर वाउचर व स्पेशल टैरिफ वाउचर 186, 349, 429, 485 और 666 रुपए के रीचार्ज पर भी ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। बताया कि अधिक जानकारी के लिए ग्राहक बीएसएनएल की वेबसाइट भी देख सकते हैं।