कोटद्वार। आर्मी के कौड़िया कैंप से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित कौड़िया नाले पर देसी बम मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार देर शाम चार धमाकों में चार पालतू सुअरों की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस के साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को कौड़िया नाले से शुक्रवार सुबह तीन और जिंदा बम मिले हैं। क्षेत्रवासियों को नाले में अपने मवेशी न जाने देने की हिदायत करते हुए पुलिस ने मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। ये देसी बम किसने और किस इरादे से मौके पर रखे थे, मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
काशीरामपुर तल्ला गांव के कौड़िया गदेरे में बृहस्पतिवार शाम देसी बमों के धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार सुबह एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर हरिद्वार के बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) को बुलाया गया।