रूडकी: गैंगस्टर देवपाल राणा हत्याकांड के मास्टर माइंड ऋषिपाल राणा को पुलिस ने रुड़की कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
बीस नवंबर को रुड़की कोर्ट में पेशी पर लाए गए गैंगस्टर देवपाल राणा की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। देवपाल रुड़की जेल के बाहर हुई गैंगवार के मामले में आरोपी था। दो शूटरों को मौके से और एक को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए शूटरों ने बताया कि हत्या के लिए सुपारी ननौता सहारनपुर की ब्लाक प्रमुख के पति ऋषिपाल राणा ने दी थी।
हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद ऋषिपाल फरार चल रहा था। गुरुवार को उसे देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शुक्रवार सुबह दस बजे उसे देहरादून से रुड़की गंगनहर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में उससे सीओ एसके सिंह, इंस्पेक्टर गंगनहर कमल कुमार लुंठी और मामले के विवेचक इंस्पेक्टर कोटद्वार उत्तम सिंह जिमिवाल ने पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस कड़ी सुरक्षा में उसे लेकर रुड़की रामनगर कोर्ट पहुंची। अदालत ने ऋषिपाल राणा को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उसे रुड़की जेल में रखा गया है।