देहरादून : राज्य में शिक्षा महकमे में शिक्षकों के साथ ही अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल नहीं कर सकेंगे। विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार से आगामी छह माह तक हड़ताल निषिद्ध कर दी है। इस संबंध में राज्यपाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं पांच मार्च से 24 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा में संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थी एक साथ शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए राज्य के विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। सरकार ने परिषदीय परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यालयी शिक्षा महकमे में समस्त श्रेणी की सेवाओं में तात्कालिक प्रभाव से छह माह तक हड़ताल पर रोक लगा दी है। इस आदेश की जद में विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर भी शामिल है। दरअसल, परिषदीय परीक्षाओं के बाद राज्यभर में परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन कार्य आगामी मई माह तक पूर्ण होने की संभावना है। परिषद की ओर से पहले परीक्षा केंद्रों और फिर मूल्यांकन केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। परीक्षा परिणाम की घोषणा जून माह तक हर हाल में की जाती है। लिहाजा सरकार ने उक्त पूरी अवधि यानी छह माह के लिए हड़ताल को प्रतिबंधित कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख की ओर से गुरुवार को अधिसूचना जारी की गई है।