मसूरी घूमकर लौटे युवक ने बताया डरावना किस्सा

मसूरी। जहां मसूरी में बर्फ़बारी होने से देश-विदेश के पर्यटकों ने मसूरी का रुख करना शुरू कर दिया है वहीँ सोशल मीडिया पर मसूरी में भूत दिखने की खबर खूब वायरल हो रही है। यूट्यूब पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में एक स्टूडेंट ने मसूरी के एक हॉन्टेड हाउस में एक लड़की का भूत दिखने का दावा किया है। अमेजिंग फैक्ट्स नाम के यूट्यूब चेन्नल पर “हिंदी हॉरर स्टोरी- मसूरी का ट्रिप” नाम से डाले गए इस वीडियो में स्टूडेंट ने बताया कि स्कूल ट्रिप के दौरान वो टैक्सी से मसूरी से 8 किलोमीटर दूर एक हॉन्टेड हाउस के लिए निकले, लेकिन ड्राइवर ने उन्हें उस हॉन्टेड हाउस से दो किलोमीटर पहले ही उतार दिया। जिसके बाद वो एक कार से लिफ्ट लेकर उस हॉन्टेड हाउस पहुंचे, जहाँ उन्हें एक लड़की का भूत दिखा। स्टूडेंट के मुताबिक जब वो अपने दोस्तों के साथ सुनसान इलाके में बने उस हॉन्टेड हाउस में पहुंचा तो उस घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अजीब सी बदबू आ रही थी। तभी उन्हें कांच टूटने की आवाज आई। उन्होंने वहां जाकर देखा तो एक लड़की की लाश पड़ी थी। बताया कि तभी उसके एक दोस्त के मोबाइल पर कॉल आई जिस पर एक लड़की बोली कि “तुम मेरे घर से निकल जाओ”। बताया कि इसके बाद सभी डर कर घर सर बाहर भाग आए, उनके बाहर निकलते ही घर का दरवाज़ा अपने आप ही बंद हो गया। दावा किया गया कि इसके बाद घर की ऊपरी मन्जिल की खिड़की में उन्हें वो ही शख्स दिखाई दिया जिसने उन्हें लिफ्ट दी थी और उसके साथ वो लड़की भी थी जिसकी उन्हें लाश दिखाई दी थी! कहा कि फिर उस आदमी ने पूछा कि “क्या तुम्हे लिफ्ट चाहिए” बताया कि इसके बाद सबने डर कर भागना शुरू कर दिया और मेन रोड से टैक्सी लेकर अपने होटल पहुच गए। यूट्यूब के बाद वाट्सअप पर भी वायरल हो रहे इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं और एक दूसरे को फॉरवर्ड भी कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो की कहानी में एक नहीं बल्कि कई पेंच हैं! मसलन इस पूरे वीडियो में कहीं भी मसूरी की एक भी असली फोटो नहीं है। जिस स्कूल की फोटो दिखाई गई है वो फ्लोरिडा में है और जिस होटल की फोटो दिखाई है वो कुलालंपुर में।

वहीं उत्तराखंड के इतिहासकार गोपाल भरद्वाज का कहना है कि वीडियो में दिखाया गया हॉन्टेड हॉउस मसूरी में है ही नहीं। उनके मुताबिक वीडियो में हॉन्टेड हाउस के रूप में दिखाया गया घर ब्रिटिश स्टाइल में बना है जो भारत का नहीं बल्कि विदेश का प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *