मैक्स के खाई में गिरने से दस लोगों की मौके पर ही मौत

चंपावत : स्वाला मंदिर से दस मीटर पहले अनियंत्रित मैक्स के खाई में गिरने से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस, आपदा, जिला प्रशासन व एसडीआरएफ टीम द्वारा करीब सात घंटे के कड़े रेस्क्यू के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत में हुई सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताया। साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।

लोगों का कहना है कि वाहन में 12 लोग सवार थे। पुलिस घटनास्थल की बारीकि से जांच कर रही है।  मैक्स वाहन संख्या यूके 05टीए1196 टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। सुबह करीब छह बजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालने की कार्यवाही शुरू की। घटना में चालक व वाहन मालिक बसारत अंसारी उर्फ लवी 22 पुत्र अब्दुल रईस निवासी  लुंठयूड़ा पिथौरागढ़, गंगा देवी 55 पत्नी मोती राम निवासी बिंदातिवारी दिगालीचौड़, दीपक पांडे 28 पुत्र जगदीश पांडे निवासी बी ब्लॉक जेजे कॉलोनी इंदपुरी मध्य दिल्ली, किशोर पांडेय 29 पुत्र जगदीश पांडे निवासी ग्राम बकोटी लोहाघाट, गौरव पांडेय पुत्र गोविंद बल्लभ पांडेय निवासी सैनिक कॉलोनी हरिपुर नायक हल्द्वानी, पियुष 8 पुत्र राकेश कुमार बिंदातिवारी दिगालीचौड़ लोहाघाट, आशीष पटवा पुत्र स्व. मोहन लाल हॉल निवासी पुरानी बाजार पिथौरागढ़ की मौत हो गई है।

अन्य दो शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लोगों का कहना है कि गाड़ी में 12 सवारी होने की आशंका है। चालक हल्द्वानी से पिथौरागढ़ वाया अल्मोड़ा चलता था। वह इस मार्ग पर क्यों और कैसे आया पता नहीं है। शवों का पुलिस पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *