देहरादून: माकपा ने केंद्र सरकार के बजट को पूंजीपति परस्त बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
राजपुर रोड स्थित पुराने लोकल बस अड्डे से माकपा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को मजदूरों व किसान विरोधी करार दिया।
माकपा के जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि बजट में भाजपा ने मध्यम वर्ग के लिए कुछ नही दिया। इससे आम जनता त्रस्त है। आर्थिक तंगी व कर्ज के चलते उत्तराखंड में दो लोग हाल ही में आत्महत्या कर चुके हैं। भविष्य में स्थिति और बिगड़ सकती है।
उन्होंने केंद्र सरकार के बजट को पूंजीपति परस्त बताया। उन्होंने पेट्रो पदार्थ पर लगे सेस को वापस लेने, बजट में उत्तराखंड के लिए प्रावधान करने की मांग भी की। इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बजट वापिस लेने की मांग की है।