टिहरी : देवप्रयाग संगम पर गंगा आरती के साथ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गंगा क्याक फेस्टिवल की शुरुआत हो गर्इ है। महोत्सव में सात देशों के 85 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने महोत्सव की शुरुआत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विश्वस्तर पर उत्तराखंड को नई पहचान मिलेगी।
गंगा नगरी देवप्रयाग में भगीरथी नदी के रैपिड पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गंगा क्याक महोत्सव की शुरुआत हुर्इ है। द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा दूसरी बार आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत विधायक विनोद कंडारी ने प्रतिभागियों के साथ गंगा आरती कर की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। इससे युवाओं की खेल प्रतिभा बढ़ेगी और वहीं नए रोजगार के मौके भी बनेंगे। कुंभ नगरी देवप्रयाग पूरे विश्व से गंगा क्याक फेस्टिवल का केंद्र बनेगा।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल ने गंगा क्याक फेस्टिवल आयोजन के लिए सोसाइटी को धन्यवाद जताया। साथ ही पर्यटन विभाग से ऐसे आयोजनों के लिये पर्याप्त सहयोग देने की जरूरत बताई। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि देवप्रयाग में भागीरथी नदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रैपिड है, जो युवा क्याकर्स की प्रतिभा निखारने में सहायक है। आने वाले समय मे यहां अंतरराष्ट्रीय राफ्टिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।