भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा

मानिला, अल्‍मोड़ा: भिकियासैंण तहसील के तोक भटडुवा में अतिवृष्टि और भारी बारिश के चलते एक दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोर्इ हताहत नहीं हुआ।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश से वहां के लोगों में एक भय का माहौल बना हुआ है। डढोली ग्रामसभा के तो भटडुवा में भारी बारिश से ललित कुमार पुत्र गंगा राम का दोमंजिला मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य भूतल में बने रसोईघर में भोजन बनाने की तैयारी करने जा रहे थे।
परिजनों के अनुसार तेज आवाज के साथ मकान की छत टूटने के बाद सभी लोग बाहर की ओर भागे। इससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। अलबत्ता राशन व अन्य सामान मलबे में दब गया। प्रभावित गृहस्वामी ने गांव में ही रहने वाले अपने बड़े भाई के मकान में शरण ली है।

उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल का कहना है कि डढोली में मकान के क्षतिग्रस्त होने की कोई लिखित सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। सूचना मिलने पर क्षेत्र के पटवारी को मौके पर भेजा जाएगा। जिससे, मौका मुआयना कर वास्तविक क्षति का आंकलन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *