स्कारलेट स्पर सेब की सफल पैदावार उत्तराखंड राज्य को दिलाएगी नर्इ पहचान

रानीखेत: हिमाचल में रेड डेलिशियस की नई प्रजाति स्कारलेट स्पर सेब की सफल पैदावार के बाद एपल स्टेट की ओर कदम बढ़ा रहे उत्तराखंड में भी ‘स्पर’ हिमालयी राज्य को नई पहचान दिलाएगा। सेब के बागानों को पर्यटन से जोड़ने के मकसद से प्रदेश के प्रत्येक पर्वतीय जिले में एक मॉडल उद्यान विकसित किया जाएगा। खास बात कि स्पर सेब की पौध दूनागिरि (अल्मोड़ा) व रामगढ़ (नैनीताल) में तैयार की जाएंगी।

यह बात राज्य के नवागत निदेशक उद्यान आरसी श्रीवास्तव ने कही। कहा कि राज्य में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने तथा काश्तकारों को रोजगार मुहैया कराने को प्रत्येक जिले में आदर्श उद्यान की स्थापना की जाएगी। चौबटिया स्थित उद्यान की तर्ज पर अल्ट्रा हाईडेंसी प्लांट के तहत दूनागिरि व रामगढ़ उद्यानों में ‘स्पर’ प्रजाति के सेब पौध तैयार की जाएगी। साथ ही पानी की कमी न होने इसके लिए बेहतर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी। जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के साथ वन क्षेत्रों में फल पौध लगाने का करार हो चुका है। कहा कि उद्यानों में बेहतर कार्य व परिवर्तन के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चौबटिया उद्यान को हार्टिटूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही उद्यान में सिंचाई व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल का निर्माण कर दिया गया है। इस दौरान उपनिदेशक उमाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *