इंदौर: एक मॉडल ने सरेराह अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की शिकायत ट्विटर पर की है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज इस ट्वीट को री-ट्वीट कर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश पुलिस महकमे को दिए। उन्होंने कहा कि बेटी आपको इंसाफ दिलाएंगे। युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत ट्विटर के जरिए की। उसने 22 अप्रैल को ट्वीट किया, “इंदौर की मुख्य सड़क पर दो युवकों ने मेरे कपड़े खींचने की कोशिश की। उनसे संघर्ष के दौरान में नीचे गिरकर घायल हो गई।” ट्वीट पर युवती ने ये भी बताया कि जिस सड़क पर ये घटना हुई, उस पर कोई भी सीसीटीवी नहीं दिखा।
शिवराज ने कहा- आपकी हिम्मत की सराहना करता हूं
– शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “बेटी, आपकी हिम्मत की मैं सराहना करता हूं। मैं और पूरा प्रशासन आपकी मदद के लिए प्रतिबद्ध है। हम उन्हें तलाश कर जल्द से जल्द आपको न्याय दिलाएंगे। आप उनकी पहचान के लिए पुलिस की मदद करें।”
युवती ने शिवराज को कहा- आपका धन्यवाद
– सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे सीएम के ट्वीट को युवती ने री-ट्वीट किया। उसने लिखा- मुझे न्यायपालिका प्रणाली और सरकार में पूर्ण विश्वास है। मैं चाहती हूं कि हर महिला मेरे शहर और मेरे देश में सुरक्षित रहे। आपका धन्यवाद।