दून पुलिस की नाक में चोरों ने किया दम

देहरादून: दून पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है। शहर में एक के बाद एक घर को चोर निशाना बना रहे हैं। आलम यह है कि विगत मार्च और अप्रैल में चोर शहर में 23 से ज्यादा घरों और दुकानों के ताले चटका चुके हैं। कुछ एक चोरियों को छोड़ दें तो इनमें से अधिकांश मामलों में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। दून में चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। हर दो या तीन दिन बाद चोर किसी न किसी घर के ताले तोड़कर दून पुलिस को खुली चुनौती दे देते हैं। जब तक पुलिस एक चोरी पर फोकस कर रही है, तब तक चोर दूसरे घर को निशाना बनाकर फरार हो जा रहे हैं। पिछले मार्च महीने की ही बात करें तो दून में चोर मोबाइल शॉप की दुकान के साथ ही करीब 15 घरों के ताले चटक ा चुके हैं, जबकि अप्रैल माह में अभी तक चोर नौ से ज्यादा घरों और दुकानों को निशाना बना चुके हैं और दून पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए रणनीति ही बना रही है। उधर, लोग भी पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पिछले महीने दून में चोरी की कई वारदात सामने आईं। सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को इसके लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और विशेषकर बंद घरों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चोरियों के खुलासे के लिए टीमें गठित कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *