मामबत्ती से लगी घर में आग से झुलसी महिला

कोटद्वार: यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सार के एक मकान में आग लगने से घर में सो रही वृद्धा झुलस गई। ग्रमीणों ने महिला को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया। मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के अनुसार, गत देर शाम कवयेत्री देवी (85) पत्नी हरिदत्त घर में मामबत्ती जलाकर सो रही थी। तभी मोमबत्ती से घर में रखे कपड़ों पर आग लग गई। धीरे-धीरे कमरे में रखे अन्य सामान व वृद्धा की साड़ी ने भी आग पकड़ ली।

घर के भीतर से निकल रही आग की लपटों को देखकर महिला का बेटा शिवा गौड़ कमरे में गया और अपनी मां कवयेत्री देवी को बाहर निकाला। महिला के बेटे शिवा गौड़ ने बताया कि उनकी मां गांव के मकान में अकेले थी। गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। उनका पूरा परिवार भागवत कथा में रात्रि भोज करने गया हुआ था।

वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के अंदर से आग की लपटे निकल रही है। बताया कि घर में आग लगने से 70 हजार रुपये व अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *