देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार के नतीजे 83.01 प्रतिशत रहे हैं, जो पिछले साल के 82.02 प्रतिशत से लगभग 1 प्रतिशत ज्यादा हैं। इस बार गाजियाबाद की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं गाजियाबाद की ही छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। उत्तराखंड में गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज हरिद्वार की तनुजा कापडी ने टाप किया। आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन की सपना नेगी व भारतीयम इंटर स्कूल ऊधमसिंहनगर की काव्या अरोडा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के भाष्कर रावत व ओकग्रोव स्कूल झडीपानी की रिया झा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
सीबीएसई उत्तराखंड की टापर और आल इंडिया में तीसरी रैंक पाने वाली तनुजा कापड़ी गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की छात्रा हैं। उन्होंने 500 में से 497 अंक हासिल किया है। उनके पिता महेश्वर दत्त कापड़ी अंसल हाउसिंग में सीनियर स्टेट आफिसर के रूप में हरिद्वार में तैनात हैं। तनुजा कापड़ी की माता राजेश्वरी कापड़ी गृहिणी हैं। तनुजा ने सेल्फ स्टडी से यह सफलता पाई है। वे भविष्य में विधि की पढ़ाई कर जज बनना चाहती हैं।