देहरादून: प्रचंड गर्मी से बेहाल उत्तराखंड को सोमवार से सुकून मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इससे पारे में कमी आने की संभावना है। हालांकि इस बीच मौसम के तेवर तल्ख ही बने हुए हैं।
भीषण गर्मी से मैदान ही नहीं, पहाड़ भी पस्त हैं। आलम यह है कि रुद्रप्रयाग में पारा 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आ रहा है। पर्वतीय इलाकों में रुद्रप्रयाग सबसे गर्म है। वहीं मैदानी इलाकों में पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
उत्तरकाशी, गोपेश्वर और पौड़ी जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। वहीं मैदानों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार है। कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर में भी हालात हरिद्वार जैसे ही हैं, जबकि अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे शहर भी गर्मी से परेशान हैं।