देहरादून: मानसून से पहले ही मौसम तेवर दिखाने लगा है। सूबे के पर्वतीय जिलों में रातभर बारिश हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। फिलहाल मौसम का यह मिजाज दस जून तक नहीं बदलने वाला। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका है।
बीते दिन चमोली के चाईं गांव में बादल फटने से गांव के पास बहने वाले बरसाती नाले ने जमकर तबाही मचाई। खेतों में मलबा भरने के साथ ही कुछ घरों में भी पानी घुस गया। घटना आधी रात की है, ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर शरण लेकर जान बचाई। सुबह लौटने पर देखा दो गोशालाएं और दर्जनभर शौचालय जमींदोज थे, खेतों में खड़ी फसल भी नष्ट हो चुकी थी।
चमोली जिला प्रशासन ने राजस्व टीम को मौके पर भेजा है। बीते आठ दिन में बादल फटने की यह तीसरी घटना है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक तेज बारिश के साथ ही कई स्थानों पर आंधी भी चली। पिथौरागढ़ के तल्ला जौहार में बारिश और भूस्खलन से कई गांवों के संपर्क मार्ग बंद हैं।