लंढौरा: रुड़की-लक्सर मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने कुछ देर बाद पुरानी पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने हादसे में कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से भीड़ को शांत किया।
लक्सर क्षेत्र के रणसुरा गांव निवासी दिलशाद (35 वर्ष) किसान है। सोमवार की शाम वह बाइक पर अपने बेटे खुशनसीब उर्फ माना (12 वर्ष) के साथ लंढौर की तरफ आ रहा था। जैसे ही बाइक लक्सर रोड पर शिकारपुर गांव की पुलिया के पास पहुंची तो पीछे से आ रही एक बुलेरो कार की साइड लगने पर दिलशाद बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। इससे पहले की वह और उसका पुत्र सड़क से उठ पाते पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दिलशाद की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी शिनाख्त की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही ट्रक को भी पुलिस चौकी ले आई। इसी बीच हादसे की सूचना रणसुरा गांव में पहुंची तो ग्रामीण लंढौरा पहुंच गए। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने पुरानी पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। इस दौरान वहां पर तनातनी का माहौल बना रह। पुलिस ने ग्रामीणों को बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर शीघ्र ही चालक की गिरफ्तारी की जाएगी।