देहरादून: आखिर वो घड़ी नजदीक आ ही गई, जिसका फिल्म प्रेमियों को हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है। 27 जुलाई से ‘जागरण फिल्म फेस्टिवल’ (जेएफएफ) शुरू होने जा रहा है। अब फिल्म प्रेमी फेस्टिवल का पास पाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं।
शहर के पांच स्थानों पर पास के लिए केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार से इन सभी केंद्रों से पास लिए जा सकेंगे। फेस्टिवल में प्रवेश के लिए पास लाना अनिवार्य होगा। पास का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। पास वितरण का समय सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रहेगा। तीन दिवसीय फेस्टिवल का शुभारंभ 27 जुलाई को शाम छह बजे सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स (राजपुर रोड) में होगा।
यहां मिलेंगे पास
– दैनिक जागरण कार्यालय (पटेलनगर)
– गीतांजलि सैलून (ईसी रोड)
– बीकानेरवाला (वर्ल्ट ट्रेड सेंटर, राजपुर रोड)
– कालसंग रेस्टोरेंट (चंद्रलोक कॉलोनी के सामने, राजपुर रोड,)
– सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स (राजपुर रोड)
प्रवेश के लिए ये हैं शर्ते
– जागरण फिल्म फेस्टिवल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को ही प्रवेश मिलेगा। एक पास से अधिकतम दो लोग फिल्म देख सकेंगे। पास पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेंगे।