कोका बना जवाँ दिलो की धड़कन

देहरादून। एक बार फिर शैल की मधुर आवाज का जादू युवा दिलो को धडका रहा है जैसे ही “कोका कोका नि तेरा कोका कोका” साउंड ट्रैक बजता है लोग डांस फ्लोर पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं इस गीत के साथ शैल जवाँ दिलो पर राज करने के लिए उतर चुके हैं। उनका गाना कोका कोका इन दिनों सुर्खियों मे है। यह गीत युवाओं को बहुत पंसद आ रहा है शैल का कहना है कि इस पूरे गीत को न्यूयार्क सिटी में फिल्माया गया है। इसमें म्यूजिक दिया है विद्युत गोस्वामी ने और इसका निर्देशन किया है अमरजीत सिंह और सांवत घोष ने जिन्होने इस गीत को बनाने में बड़ी मेहनत की है। जिसका नतीजा यह है की ये गीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। शैल उन गायकों में से है जो बेशक कम गीत अपने चाहने वालो के लिए लाते है लेकिन अपने श्रोताओं को निराश नहीं करते। पिछले वर्षों में उनकी एल्बम के कई गीत आज भी लोगो की जबान है जैसे सोणिये हीरिये, जान वे, जिंदगी तेरी याद में, नचले सोणिये तू और उमर भर। उनके गीतों मे मधुरता ओर स्टोरी दोनो होती है। देहरादून के होटल मधुबन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में सिंगर शैल ने कहा की मैं जो गीत गाता हूँ दिल से गाता हू और चाहता हूँ की लोग मेरी आवाज को भी दिल से ही सुने, तो उन्हे मेरे गीतो मे अपनी ही कहानिया मिलेगी। उन्होंने आगे बताया की मैं ज्यादातर प्यार भरे गाने गाना पंसद करता हूं। मैं अपनी पूरी मेहनत एक गाने में लगा देता हूं। मैने गाना बहुत छोटी उम्र में शुरू कर दिया था। उन्होंने आजकल चल रहे सिंगिग टैलेंट शो के बारे में कहा कि हमारे देश के हर घर में टैलेंट छुपा है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए टैलेंट शो बहुत बेहतर प्लेटफार्म है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह ने कहा कि शैल के साथ काम करते हुए बहुत अच्छा लगा क्योंकि शैल एक अच्छे सिंगर होने के साथ साथ एक अच्छे इंसान भी है बल्कि यह बहुत अच्छे एक्टर भी है जो उनकी हर म्यूजिक एल्बम में नजर आ जाता है। सांवत घोष ने कहा की इनकी मैलोडियस आवाज इन्हे बाकि सिंगर से अलग करती है, कोका को इतना प्यार मिलता हुआ देखकर अच्छा लग रहा है, आज लगभग सभी डिस्कोथिक में यह गाना बज रहा है ओर कोका पर युवाओं को डांस करते हुए देखकर लगता है की हमारी मेहनत सफल हो गई। शैल ने देहरादून का इतना प्यार देखते हुए एक ही दिन में दो क्लब एच2 क्लब और द ओल्ड रिपब्लिक के टोर क्लब में लाइव परफोरन्स दी और युवाओं का दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *