चमोली। बुधवार की रात से गढ़वाल मंडल के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। इससे चारधाम यात्रा मार्ग कई जगह बाधित हो गया है।
चमोली जिले के जोशीमठ में हेलग उर्गम रोड पर पावर हाउस के पास यूटीलिटी कल्प गंगा में समा गई है। वाहन में सवार तीन लोग नदी में बह गए और छह लोग घायल हो गए। एसडीअारएफ उनकी खोज में लग गई है। वहीं लोहाघाट विकासखंड के कायल गांव में लोहावती नदी पार करते तीन ग्रामीण बह गए हैं। जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस खोजबीन में जुटी है।
चमोली जिले के जोशीमठ में हेलग उर्गम रोड पर पावर हाउस के पास यूटीलिटी कल्प गंगा में समा गई है। वाहन में सवार तीन लोग नदी में बह गए और छह लोग घायल हो गए। एसडीअारएफ उनकी खोज में लग गई है। वहीं लोहाघाट विकासखंड के कायल गांव में लोहावती नदी पार करते तीन ग्रामीण बह गए हैं। जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस खोजबीन में जुटी है।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड एनएच 107 मुनकटिया में मलबा आने और पेड़ गिरने से बंद हो गया था, जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया है। बदरीनाथ हाईवे बुधवार की रात से लामबगड़ में अवरुद्ध है। इससे बदरीनाथ धाम यात्रा रुकी है। यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। रातभर रुक-रुक कर हो रही बारिश से यमुनोत्री हाईवे भी जगह-जगह बंद पड़ा हुआ है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड एनएच 107 में डोलिया देवी फाटा और चांडिकाधार में अवरुद्ध हो गया है।