उत्तरकाशी: जिले के डुंडा क्षेत्र के हिटाणू में एक बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आपोपितों ने बच्ची का शव गांव के निकट एक पुल पर फेंका। सुबह सात बजे इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली। राजस्व पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद में डीएम, एसपी व विधायक मौके पर पहुंचे। कोतवाली उत्तरकाशी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीण बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की रात को उनकी 12 साल की बेटी गायब हो गई। सुबह जब ग्रामीणों ने पुल के पास बच्ची के शव को देखा तो तब घटना का पता चला। अंदेशा है कि बच्ची के घर के पास कुछ मजदूर कई दिनों से काम कर रहे थे। जो सुबह तड़के भाग निकले।
गांव के निकट देवी धार से उन मजदूरों ने देहरादून जाने के लिए गाड़ी बुक की। जब बच्ची की हत्या की सूचना फैली तो मजदूरों के लेकर जा रहे वाहन को मसूरी के निकट भवान में थत्यूड़ पुलिस ने रोका और मजदूरों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं ग्रामीण इस बात पर अड़े हैं कि जब तक आरोपितों को मौके पर नहीं लाया जाता है तब तक वे शव को उठाने नहीं देंगे। वहीं, डीएम आशीष कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।