वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस आगे; भाजपा पिछड़ी

कर्नाटक। कर्नाटक निकाय चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे आगे चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा 102 शहरी स्थानीय निकायों की कुल 2664 सीटों में से 2267 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यहां 31 अगस्त को मतदान हुआ था। घोषित नतीजों के हिसाब से 846 सीटों पर कांग्रेस जीती हैं। भाजपा के खाते में अभी तक 788 सीटें आई हैं। वहीं जेडीएस को 307 सीटें ही मिलीं है और 277 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। तुमकुर से विजयी कांग्रेस उम्‍मीदवार इनायतुल्‍ला खान के जुलूस के दौरान एसिड अटैक हुआ है, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं। उधर, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा- हमने जीत दर्ज की है। बीजेपी को दूर रखने के लिए जेडीएस और कांग्रेस आगे भी साथ चलेंगे। कर्नाटक शहरी स्‍थानीय निकाय चुनाव परिणाम पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पीछे नहीं है, कांटे की टक्कर है और यदि आप सेक्युलर वोटों को मिला दें तो इनकी संख्या सबसे ज्यादा होगी। ये चुनाव छोटे मुद्दों और स्थानीय कैंडिडेट्स पर आधारित हैं। इनका अधिक महत्व नहीं है। इन चुनावों में लगभग 36 लाख लोगों ने 3897 पोलिंग बूथों पर मतदान किया था। भाजपा के वार्ड नंबर 19 बागलकोट नगरपालिका परिषद से उम्‍मीदवार वीरप्‍पा सरागानवर ने जीत के बाद अपनी खुशी कुछ इस तरह जाहिर की कि क्रिकेट सौरभ गांगुली की याद आ गई। उन्‍होंने अपनी शर्ट उतारी और उसे हवा में घुमाने लगे। हालांकि इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस से काफी पिछड़ गई है। इस बार कर्नाटक निकाय चुनावों में नोटा का विकल्‍प भी शामिल किया गया था। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, मतगणना के बाद शाम तक ही सही तरीके से नतीजे स्पष्ट हो पाएंगे। ज्ञात हो कि सोमवरपत, विराजपत और कुशालनगर में बाढ़ जैसे हालात के चलते वोटिंग नहीं हो पाई थी। इस पर चुनाव आयोग के कमिश्नर का कहना है कि हालात में सुधार होते ही यहां पर भी चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *