गदरपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई विवाहिता की ससुरालियों ने हत्याकर शव बन्नाखेड़ा (बाजपुर) के जंगल में जला दिया था। दहेज में तीन लाख नहीं मिलने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में पति, सास और ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतका की हड्डियां बरामद की गई हैं।
ग्राम प्रेमनगर निवासी अमन ने 24 अगस्त को थाने में पत्नी अमनदीप कौर के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राखी पर अमनदीप भाई के घर नहीं पहुंची थी। इसके बाद ग्राम कुआंखेड़ा में रहने वाली उसकी दादी नसीब कौर ने 27 अगस्त को पुलिस को तहरीर सौंपकर अमनदीप के गायब होने के पीछे ससुरालियों का हाथ होने का शक जताया था। अमनदीप की बरामदगी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने का घेराव करने के साथ ही एसएसपी से भी मुलाकात की थी। पुलिस ने 29 अगस्त को धारा 365 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अमनदीप के पति अमन, ससुर हरवंश सिंह, ममेरे भाई मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी के अलावा नौकर नरेश कुमार एवं सुरेश कुमार के निवासी बैंतखेड़ी बाजपुर से पूछताछ की।