छात्रसंघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न, देर शाम तक घोषित होंगे परिणाम

देहरादून: दून के चारों कॉलेजों में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गर्इ है। जिसके बाद अब डीबीएस एमकेपी और एसजीआरआर में देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, डीएवी में परिणाम अगले दिन घोषित होंगे। चारों कॉलेजों में कुल 112 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

डीएवी में इनके बीच है  मुकाबला

डीएवी कॉलेज में कुल 6049 वोटर है। जिनमें 2809 छात्रा और 3240 छात्र हैं। कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ से आदित्य बिष्ट, एबीवीपी से जितेंद्र सिंह बिष्ट व अखंड भरतीय छात्र संगठन से सागर जोशी के बीच मुकाबला है। महासचिव पद पर सत्यम शिवम से सचिन नैथानी, आर्यन से शूरवीर सिंह व एसऑफआइ से शैलेंद्र परमार मैदान मे है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने बताया कि चुनाव में कुल 86 शिक्षको को लगाया गया हैं। उन्होंने बताया कि कुल 6 पदों के 26 उम्मीदवार मैदान में हैं।

डीबीएस में सबसे ज्‍याद उम्‍मीदवार

चारों कॉलेजों में पुलिस और पीएसी भी तैनात है। सबसे अधिक 48 उम्मीदवार डीबीएस कॉलेज से चुनावी मैदान में हैं, जबकि, 26 डीएवी कॉलेज, 23 एमकेपी और सबसे कम 15 उम्मीदवार एसजीआरआर कॉलेज में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद पर सबसे कम दो उम्मीदवार डीबीएस कॉलेज में आमने-सामने हैं। जबकि, सबसे अधिक 17 दावेदार सहसचिव पद के लिए डीबीएस से ही भाग्य आजमा रहे हैं।

डीएवी कॉलेज में दावेदार

  • अध्यक्ष: आदित्य बिष्ट (एनएसयूआइ), जितेंद्र बिष्ट (एबीवीपी), सागर जोशी (अखंड भारतीय छात्र संगठन)
  • महासचिव: शूरवीर सिंह चौहान (आर्यन), सचिन नैथानी (सत्यम-शिवम), शैलेंद्र परमार (एसएफआइ)
  • मतदाता: 6049
  • पोलिंग बूथ: 17
  • आठ बूथ: छात्राओं के लिए
  • नौ बूथ: छात्रों के लिए
  • मतदान: सुबह नौ से दो बजे तक
  • मतगणना: नौ सितंबर को नौ बजे से

डीबीएस कॉलेज में दावेदार

  • अध्यक्ष: मनबीर सिंह (एबीवीपी) और सुधांशु जोशी (एनएसयूआइ)
  • महासचिव: बिष्ट अंकित सिंह, जगत सिंह (निर्दलीय), मनोज राम (निर्दलीय), शिवराम जोशी (निर्दलीय)
  • मतदाता:1524
  • पोलिंग बूथ: 06
  • मतदान: 8:30 से 1:30 बजे तक
  • मतगणना: 2:30 बजे से शुरू

एमकेपी कॉलेज में दावेदार

  • अध्यक्ष: चीनू चौहान (एबीवीपी), निवेदिता राज (एनएसयूआइ), मानसी आर्य(अखंड भारतीय छात्र संगठन), चेतना नेगी (निर्दलीय) और सोनिया गौतम (निर्दलीय)
  • महासचिव: जाह्नवी जुगरान (एनएसयूआइ), शिल्पा(अखंड भारतीय छात्र संगठन), सोनाली रावत (निर्दलीय), पायल सिंह (निर्दलीय)
  • मतदाता: 2157
  • पोलिंग बूथ: 04
  • मतदान:10:30 से 2:30 बजे तक
  • मतगणना: 3:00 बजे से शुरूएसजीआरआर के दावेदार
    • अध्यक्ष: गिरीश भट्ट (एबीवीपी), गौरांगना क्षेत्री (एनएसयूआइ), प्राविंद गुप्ता(निर्दलीय)
    • महासचिव: अकमल अली (निर्दलीय) व शिवांग प्रताप राणा (निर्दलीय)
    • मतदाता: 1253
    • पोलिंग बूथ: चार
    • मतदान: सुबह नौ बजे से एक बजे तक
    • मतगणना: दोपहर दो बजे से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *