नई दिल्ली। विजय माल्या के मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच एक बार फिर ब्लेम गेम शुरू हो गया है। देश छोड़कर भागने से पहले वित्तमंत्री से मुलाकात के खुलासे ने केंद्र सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। माल्या के बयान के बाद कांग्रेस ने जहां वित्तमंत्री जेटली के इस्तीफे की मांग की है। वहीं, भाजपा का कहना है कि विजय माल्या पर मेहरबानियों का सिलसिला कांग्रेस ने शुरू किया और आज जब मोदी सरकार भगोड़ों को मजबूर कर रही है देश लौटने में तो इनकी मिलीभगत का पर्दाफाश हो रहा है। दोपहर को एक बार फिर कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार ने जानबूझकर माल्या को भागने दिया।